रायपुर

नौकरी छोडऩे वाले पीएससी चयनित भृत्यों की जगह 70 नए नियुक्त
27-May-2025 8:23 AM
नौकरी छोडऩे वाले पीएससी चयनित भृत्यों की जगह 70 नए नियुक्त

रायपुर, 26 मई। साप्रवि ने 70 कर्मचारियों को मंत्रालय में भृत्य के पद पर नियुक्त किया है।एनआरडीए के माध्यम से  निजी सर्विस फर्म  ने उपलब्ध कराए हैं। इन्हे एसीएस से लेकर उप सचिव और जीएडी पूल में नियुक्त किया गया है। पूर्व में पीएससी चयनित 90 मे से 70 भृत्य ने नौकरी छोड़ दी है। उनकी जगह ये नियुक्ति की गई । इन्हें फिक्स वेतन ही मिलेगा।


अन्य पोस्ट