रायपुर

पेंशनर्स फोरम अपनी मांगो और समस्याओं से पीएम को कराएगा अवगत
27-May-2025 8:22 AM
पेंशनर्स फोरम अपनी मांगो और समस्याओं से पीएम को कराएगा अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 मई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन,पेंशनर्स फोरम पेंशनरों की विभिन्न मांगों, समस्याओं के निराकरण के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखेगा।

फोरम के प्रदेश संयोजक बी पी शर्मा ने  बताया कि आज  फोरम की बैठक राजपत्रित अधिकारी संघ कार्यालय में हुई  जिसमें चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निराकरण करने का निर्णय लिया गया । इनमें महंगाई राहत धारा 49(6) के तहत मध्य प्रदेश से सहमति लेने की की बाध्यता समाप्त करने। महंगाई राहत के साथ एरियर्स भुगतान केंद्र सरकार के समान किया जाए। प्रदेश में लंबित पेंशन प्रकरणों का तत्काल निराकरण , साथ ही सेवानिवृत्ति तिथि को  समस्त स्वत्वों का भुगतान। पेंशनरों को उपचार के लिए  कैशलेस की सुविधा मान्यता प्राप्त अस्पतालों में  किया जाए। इसकी सीमा दस लाख तक निर्धारित किया जावे।

प्रदेश स्तरीय पेंशनर फोरम की बैठक में  फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, आर के रिछारिया,चेतन भारती, यशवंत देवान,आर के ठाकुर,कौशल वर्मा,उमेश मुदलियार, अरुण बघेल भागवत जैन, धरमपाल वर्मा, , पंकज नायक, बी पी कुशेल सहित प्रांतीय एवं विभिन्न जिला के जिला संयोजक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट