रायपुर

खेत जोताई पर दो परिवार आपस में भिड़े, कार रिवर्स करने पर हाथ मुक्का से मारपीट
27-May-2025 8:19 AM
खेत जोताई पर दो परिवार आपस में भिड़े, कार रिवर्स करने पर हाथ मुक्का से मारपीट

ट्रेवल्स एजेंट ने दूसरे डण्डे से पीटा मोबाइल बाइक लूटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 मई। पुलिस ने कल मारपीट के प्रकरण दर्ज किए हैं। इसमें नेवरा इलाके के ग्राम परसदा में खेत जोताई की बात को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच विवाद, सडक़ पर गाड़ी रिवर्स करने की बात पर एक कार चालक ने दूसरे को जान से मारने की धमकी, रास्ते में जाते दो ट्रेवल्स एजेंट के बीच मारपीट छिनतई हो गई। पुलिस ने नेवरा मामले में पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है।

दुबेन्द्र मारकंडे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम परसदा भुरसुदा में रहता है। कल शाम को वह गांव के भररीखार स्थित अपने खेत में जोताई करावा रहा था। इस दौरान हिस्सेदार उसके चाचा के खेत में बने मेड़ में ट्रेक्टर चले जाने को लेकर दोनों परिवारों के बीच गाली गलौज, मारपीट हो गई। दुबेंद्र को उसके चाचा मोहन मारकंडे, नोहर मारकंडे और भतीजी अमरदास मारकंडे ने खेत में जोताई करने की बात को लेकर हाथ मुक्का से मारपीट की।  पुलिस ने शिकायत पर काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। दोनों पक्षों को थाना बुलाकर पूछताछ कर आरोपी पक्ष के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।

उधर आमानाका थाना क्षेत्र में बरसाना इन्क्लेव निवासी के साथ मारपीट को गई। एम्स अस्पताल रोड़ पर दो कार चालकों के बीच गाड़ी रिवर्स करने की बात को लेकर विवाद हो गया। हरीश अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ अपनी कार से जा रहा था। तभी अचानक कार रास्ते में बंद हो गई। तभी एम्स की ओर से आ रही कार सीजी 04 एनजेड के चालक ने कार हटाने को कहा था। जिसे खुद ही हटालो कहने पर गाली गलौज करने लगा। अपने अन्य दो साथियों को बुला कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने हरीश अग्रवाल की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ 396, 115-2, 351-2 और 3(5) का अपराध दर्ज किया है।

सिविल लाईन पुलिस ने कल शाम मारपीट के प्रकरण दर्ज किया है। डॉल्फिन ट्रेवल्स के एजेंट ने कुशवाहा ट्रेवल्स के एजेंट पर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई भरत ठाकुर ने बताया कि वह विनोबा भावे नगर पंडरी रहता है। शनिवार शाम को वह अपने दोस्त लोकेश के साथ अपनी बाइक में उसके घर गया था। जहां से वापस लौटते समय वह पंडरी स्थित हमर क्लिनीक के सामने तरूण नगर के पास रात 11.30 बजे पहुंचा था। वहीं पर कुशवाहा ट्रेवल्स का ऐजेंट विशाल रवेलकर ऊर्फ चीकू अपने साथी के साथ खड़ा था। आवाज देने पर भरत वहां रूक गया। जिसके बाद वीकू और उसके साथी भरत के पास आकर जादा होशियार बनता है कह कर गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर चीकू ने पास में पड़े डण्डे से भरत पर हमला कर दिया।

हाथ में रखे मोबाइल को लूट लिया। उसके साथी ने पत्थर से जान से मारने की धमकी देकर फर्सी उठा लिया। इसे देख भरत अपनी आन बचाकर वहां से भाग गया। कुछ देर बाद वापस आने पर वहां खड़ी भरत की बाई नहीं थी। वीकू और उसके साथी मोबाइल और बाइक को लूट कर ले गए।


अन्य पोस्ट