रायपुर

16 वे तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान के जन्म, तप व मोक्ष कल्याणक महोत्सव मना
27-May-2025 8:18 AM
16 वे तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान के जन्म, तप व मोक्ष कल्याणक महोत्सव मना

रायपुर, 26 मई। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में सोमवार को  16 वे तीर्थंकर श्री शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक महामहोत्सव मनाया गया। सुबह 8.30 बजे मंदिर की श्री पार्श्वनाथ बेदी के समक्ष श्री शांतिनाथ भगवान का  जलाभिषेक  किया गया। तत्पश्चात  शांतिधारा की गई। आज की शांति धारा श्रेयश जैन ने और  उच्चारण धीरज जैन ने किया । इसके बाद  गुरु पूजन, निर्वाण कांड पाठ  और निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से राजेंद्र उमाठे,प्रवीण जैन,आदेश जैन ,संदीप जैन, राशु जैन,अशोक जैन,धीरज जैन,अमित जैन,प्रणीत जैन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट