रायपुर

श्रीप्रयास चैलेंजर ने जीता टूर्नामेंट
27-May-2025 8:15 AM
श्रीप्रयास चैलेंजर ने जीता टूर्नामेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 मई। श्री प्रयास मैदान में  पुलिस, जनता और जनप्रतिनिधियों की टीमों के बीच सौहाद्र मैच खेले गए।।  इसका फाइनल रविवार को  श्री प्रयास चैलेंजर और  रॉयल चैलेंजर के बीच हुआ। इसमें श्री प्रयास चैलेंजर ने जीत दर्ज की। कप्तान कोमल साहू, उप कप्तान  शिव शंकर तिवारी थे।

रॉयल टीम के कप्तान शिवराज बघेल  उपकप्तान कप्तान देव सिन्हा। मैंनऑफ द मैच  कमल धनगर मैंन ऑफ द सीरीज देव सिन्हा रहे । मुख्य अतिथि विधायक  सुनील सोनी, पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन,जोन  अध्यक्ष  बद्री प्रसाद गुप्ता,  चूड़ामणि निर्मलकर ,संतोषी नगर के पार्षद जितेंद्र गोलछा, टिकरापारा के पार्षद  प्रमोद साहू, मठपुरैना के पार्षद रमेश सपहा, जितेंद्र गोलछा और में साथ अनेक गणमान्य विमल साहू,  बजरंग,  जित्तू  साहू , जय प्रकाश देवांगन, बप्पन साहा , शप्रखर गोलछा मन्नू करनभुजे सोनू ठाकुर  एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। विधायक सोनी ने श्री प्रयास मैदान को जल्द से जल्द बाउंड्रीवाल कर बड़ा  मैदान बनाने की घोषणा की।


अन्य पोस्ट