रायपुर

पहले डंडे से पीटा, फिर सिर पर पत्थर पटककर महिला की हत्या
25-May-2025 7:08 PM
पहले डंडे से पीटा, फिर सिर पर  पत्थर पटककर महिला की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 मई। पहले डंडे से पीटकर फिर सिर पर  पत्थर पटककर महिला की हत्या करने वाले 2 सगे भाई गिरफ्तार कर लिए गए हैं। यह हत्या जमीन व जादू टोना के शक में की गई।

 ग्राम खरोरा वार्ड क्र.11 निवासी श्याम यादव ने थाना खरोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी बुआ पद्मा यादव वार्ड क्र. 13 स्थित अपने घर में अकेली रहती है। शनिवार को दोपहर लगभग 03.30 बजे श्याम को सूचना प्राप्त हुई कि उसकी बुआ अपने घर के बाहर मुख्य दरवाजा के पास खून से लथपथ  अवस्था में पड़ी हुई है। जाकर  देखा तो पद्मा यादव के सिर, सीना, व हाथ पैर में चोट के निशान थे, कंधे के पास बोल्डर पत्थर खून लगा हुआ पड़ा था तथा थोड़ी दुर में टूटा हुआ डण्डा पड़ा हुआ था। अग्यात द्वारा बोल्डर पत्थर व डण्डा से मारकर पद्मा यादव की हत्या कर दिया गया था। इस  रिपोर्ट पर  खरोरा पुलिस  धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध  दर्ज कर जांच शुरू कर दी । श्याम सहित आसपास के लोगों से पूछताछ  में यह जानकारी प्राप्त हुई कि मृतिका पद्मा यादव के पडोस में रहने वाले राजू यादव एवं जीवन यादव का उससे पूर्व में लड़ाई झगड़ा एवं विवाद हुआ था। शनिवार को राजू यादव को मृतिका के घर के पास की गली से भागते हुए भी देखा गया था। पुलिस ने  राजू यादव एवं जीवन यादव की  पकड़ कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या स्वीकारी।  दोनो  ने बताया कि मृतिका उनकेे ही जमीन को उनके दादाजी से सस्ते दाम में खरीदकर घर बनाकर अकेली रहती थी। उन्हें  शक था कि मृतिका पद्मा यादव जादू टोना करती है एवं नींबू मिर्ची फेंकती है। आरोपियों के पत्नियों का गर्भपात भी हुआ था, गर्भपात का कारण आरोपियान मृतिका के जादू टोना को ही मानते थे एवं मृतिका के प्रति द्वेष रखते थे।  24 तारीख को आरोपियों एवं मृतिका का विवाद हुआ और विवाद बढ़ता गया तो दोनों ने  आवेश में  आकर पास पड़े बांस एवं नीलगिरी पेड़ के डण्डा से पद्मा यादव के साथ मारपीट किये, सिर में डण्डा पडऩे से वह जमीन में गिर गयी तब आरोपियान पास पड़े भारी बोल्डर पत्थर को उसके सिर में पटक दिये जिससे पद्मा यादव की मृत्यु हो गई।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट