रायपुर

औद्योगिक सांख्यिकी पर परिसंवाद
25-May-2025 7:06 PM
 औद्योगिक सांख्यिकी पर परिसंवाद

रायपुर, 25 मई। राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वीं वर्षगांठ पर  राष्ट्रीय सांख्यिकी क्षेत्रीय कार्यालय ने  औद्योगिक  सांख्यिकी पर संवाद एवं विचार-विमर्श का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  अलताफ़ हुसैन हाजी डीडीजी ने की। श्री हुसैन  ने  कहा कि इन इकाइयों से प्राप्त होने वाले रियल टाइम डाटा के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु नीतियों का निर्माण एवं अब तक की प्रगति का मूल्यांकन अच्छी तरह से किया जा सकेगा। उन्होनें विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों एवं सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने  राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण की भूमिका के संबंध में प्रतिभागियों को अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त संचालक  एन बुलीवाल ने  प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सही आंकड़ों की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में  सपन कुमार साहा, कमलेश घोष, अजय अग्रवाल एवं कुमारी स्वेता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन आर. के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी ने किया।  कार्यक्रम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन समेत कई उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण - 2023-24 का कार्य समय पर पूर्ण करने पर औद्योगिक  इकाइयों के प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र भी वितरित किए गए।


अन्य पोस्ट