रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मई। वरिष्ठ समाजसेवी, गौसेवक रामजी लाल अग्रवाल (96) रविवार को पंच तत्व में विलीन हो गए। मारवाड़ी मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया । वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
रामजीलाल अग्रवाल अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी थे। वे श्रीमती सावित्री देवी अग्रवाल, गोपालकृष्ण अग्रवाल, सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल के पिता, विष्णु अग्रवाल के भाई, पूरनलाल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, के चाचा, एवं देवेंद्र अग्रवाल, गणेश अग्रवाल के
ताऊ थे।
उनकी अंतिम यात्रा सुबह 10 बजे रामजी वाटिका मौलश्री विहार, वी.आई.पी. रोड, रायपुर से निकली। सभी बेटों ने कंधा दिया। मारवाड़ी शमशान घाट में दाह संस्कार के वक्त स्पीकर डॉ.रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत,कृषि मंत्री रामविचार नेताम पूर्व राज्यपाल रमेश बैस,पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल, नारायण चंदेल, संगठन महामंत्री पवन साय विधायक पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी समेत हजारों नागरिक संगठन के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे ।