रायपुर

डेढ़ किमी की दूरी के बीच ढाई लाख पार, एक्टिवा सवार को लिफ्ट देना महंगा पड़ा
25-May-2025 7:02 PM
डेढ़ किमी की दूरी के बीच ढाई लाख पार, एक्टिवा सवार को लिफ्ट देना महंगा पड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 मई। एक्टिवा में सवार से लिफ्ट मांग कर ढाई लाख रूपए चोरी कर लिए। यह वारदात महज डेढ़ किमी की दूरी में कर दी।

खमतराई पुलिस के मुताबिक यह वारदात 19मई को दोपहर 2बजे की है। टाटीबंध निवासी संदीप रहेजा (55) की मोबाइल दुकान है। उसके यहां पितांबर चंद्राकर वसूली का काम करता है। उस दिन पितांबर उरला और आसपास के सब डीलरों से वसूली कर एक्टिवा से लौट रहा था। कंधे में टंगे बैग में 5.50 लाख रूपए थे। भनपुरी चौक के पास एक गमछा पहने व्यक्ति ने आगे जाने के लिए लिफ्ट मांगा। दोपहर की तेज धूप को देखते हुए  पितांबर ने उसे अपने पीछे बिठा लिया। और वह सवार डेढ़? किमी  से कुछ अधिक  पाटीदार चौक के पास उतर गया। इधर पितांबर अपनी दुकान पहुंचकर संदीप को वसूले गए 5.50. लाख रूपए दिए तो उसमें से ढाई लाख कम थे। उसके बाद से अब तक संदीप ने अपने स्तर पर पितांबर से पूछताछ की। संतुष्ट न होने पर कल रात खमतराई थाने में धारा ,303-2 का अपराध दर्ज कराया ।

चोरियां : चोरी की अलग अलग घटनाओं में चोर बैग के भीतर से लैपटॉप और जंजीर से बंधी बाइक ले भागे।

यात्री बसों में एक बार फिर चोर सक्रिय हो गए हैं। इनकी  बस ड्राइवर और कंडक्टर से मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता। पिछले कुछ महीने पहले नागपुर रूट की बसों में महिलाओं के गहने भरे हैंड बैग पार हुए थे। इन मामलों की रिपोर्ट के बाद चोर टिकरापारा पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर निवासी उमेश साहू (26)शनिवार शाम 4 बजे  बस से कोंडागांव से भाठागांव बस पहुंचा था। बस से उतरते समय देखा की उसका बैग हल्का है और उसमें रखा एचपी कंपनी का लैपटॉप नहीं है। रायपुर तक सफर के दौरान कोई चोरी कर गया। उमेश ने कल रात रिपोर्ट दर्ज कराया।

बीरगांव के बजरंग नगर निवासी रूपेंद्र निषाद 40 अपनी बाइक सीजी 05- एनएन 9887 को अपने किराना  दुकान के बाहर जंजीर? बांधकर खड़ी किया था। चोर जंजीर काटकर बाइक ले भागे। एक सप्ताह पहले हुई चोरी की कल रात रिपोर्ट दर्ज कराया । इसी तरह से अमीन पारा पुरानी बस्ती निवासी शेख कुतुबुद्दीन की बाइक सीजी 04 केआर 5054 बागड़ी नर्सिंग होम के पास से चोरी कर ली गई। नेवरा के हेमू कलाणी चौक में लांजा सिमगा निवासी सत्यनारायण साहू की दुकान है। शुक्रवार रात चोर दुकान के भीतर से टेबल फैन वायर, ग्राइंडर मशीन चोरी कर गए। पुलिस ने 303, 331- 2-4, 305 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट