रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मई। शनिवार को खड़ी कार आगे पीछे करने, प्लांट में ड्यूटी पर देर से आने और शराब पीने पैसे न देने के विवाद में मारपीट चोटिल करने के आधा दर्जन मामले दर्ज किए गए ।
नेवरा पुलिस के मुताबिक तरपोंगी निवासी सूरज ध्रुव 27 टंडवा स्थित वकरंगी प्लांट में कार्यरत है। कल रात करीब 8.30 बजे वह ड्यूटी पहुंचा । जहां देर से आने को लेकर विक्की, गुरमीत ने गाली गलौज मारपीट कर राड से हमला कर घायल किया। सूरज ने आधी रात बाद नेवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई ।
गुढिय़ारी के सीता नगर गोगांव निवासी टीकू पटेल के साथ अशोक नगर निवासी दीपक कुशवाहा ने कल रात अपनी बाइन ले जाने के विवाद में मारपीट की । दोनो फुफेरे भाई हैं। सेक्टर 28 निवासी अर्चना साहू 28 के साथ उसके पति चेमन साहू 33 ने घरेलू बातों को लेकर गाली गलौज कर मार पीट की। आजाद चौक इलाके में अंगार मोती मंदिर के पास शेष नारायण धीवर ने चिढ़ाने की बात पर दिनेश देवांगन (15) के साथ मारपीट की । वहीं लाखेनगर चौक के पास बब्बू, काली, बीडी बाबू, कुबेर ने कल देर शाम अजय कुंवर के साथ शराब पीने पैसे न देने के विवाद में मारपीट की । टाटीबंध के ए टू जेड चौक के पास देर रात कार खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ। महोबा बाजार निवासी हरीश अग्रवाल के साथ कार नंबर सीजी 04- 5911 के ड्राइवर,साथी ने कार आगे पीछे करने की बात पर गाली गलौज करते हुए हाथापाई की। इधर जवाहर मार्केट में कल शाम 4.30 बजे मनोज,देवेश चंदानी ने संजय भक्तानी (50) के बीच पुरानी उधारी लेन देन को लेकर विवाद हुआ।इसमें संजय के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने सभी मामले 296,351-2, 115-2,3-5 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।