रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मई। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ के आव्हान पर राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 को विलोपित करने विधानसभा के मानसून सत्र में शासकीय संकल्प पारित कराने मंत्रियों के क्षेत्र में प्रवास में आने पर बुजुर्ग पेंशनर्स, उनको घेरेंगे।
महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया है कि इस अभियान में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जशपुर में जिला अध्यक्ष रमेश नंदे, वित्तमंत्री ओ पी चौधरी को रायगढ़ में जिला अध्यक्ष अभय शंकर गौराहा तथा संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप को नारायणपुर में संभागीय अध्यक्ष रामनरायण ताटी, जिला अध्यक्ष एस के देहारी तथा बिलासपुर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव को संभागीय अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय,जिला अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में प्रत्यक्ष भेंट कर ज्ञापन देंगे। इसके अलावा अन्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक को क्रमश: जिला अध्यक्ष दुर्ग में बी के वर्मा, बलौदाबाजार भाटापारा में खोड़स राम कश्यप, गरियाबंद में लखनलाल साहू ,राजनांदगांव में आई सी श्रीवास्तव, धमतरी में डी के पाठक,आर जी बोहरे रायपुर, रिखीराम साहू महासमुंद,परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर,देवनारायण साहू सारंगढ़,एम एल यादव कोरबा, ओ पी भट्ट कांकेर,आर डी झाड़ी बीजापुर ,एस के धातोडे कोंडागांव,पी एन उडक़ुड़े दंतेवाड़ा, एस के कनौजिया,कासिमुद्दीन सुकमा , प्रेमचंद गुप्ता कोरिया, माणिक चंद्र अंबिकापुर,महावीर राम बैकुंठपुर,संतोष ठाकुर सूरजपुर, आर ए शर्मा गौरेला पेंड्रा, भैया लाल परिहार मुंगेली , यवन कुमार डिंडोरे बेमेतरा , पुरषोत्तम उपाध्याय सक्ती ,गोपाल यादव मोहला, सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ आदि के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल अपने जिले के मंत्रीको देंगे।