रायपुर

रेलवे स्टेशन में चाइल्ड हेल्प डेस्क शुरू
25-May-2025 7:00 PM
 रेलवे स्टेशन में चाइल्ड हेल्प डेस्क शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 मई। तत्वधान में 24 मई को रायपुर रेलवे स्टेशन में चाइल्ड हेल्प डेस्क शुरू हुआ। इसका संचालन शासकीय रेल पुलिस और महिला बाल विकास विभाग ने  संयुक्त रूप से करेंगे। कल उद्घाटन अवसर पर एसोसिएशन फॉर वोलंटरी एक्शन के सहयोग से रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म- 1 में बाल मित्र रेलवे - एक प्रयास बच्चों की सुरक्षा के लिए नामक जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में एसआरपी श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मबावि  सुश्री शैल ठाकुर, सहायक सुरक्षा आयुक्त संदीप किरटकर, डीएसपी रेल एस एन अख्तर, डीएसपी श्रीमती नंदनी ठाकुर, स्टेशन डायरेक्टर आर पी मंडल, एसोसिएशन फॉर वालेंटरी एक्शन के विपिन ठाकुर सहित रेलवे और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

सुश्री शैल ठाकुर ने बताया कि चाइल्ड हेल्प डेस्क में हर जरुरत मंद बच्चे, गुमशुदा या खोये पाए बच्चे, नशे एक आदि और घुमन्तु बच्चों की मदद के साथ  आरपीएफ,जीआरपी की सहायता से पुनर्वास भी किया जायेगा। उन्होंने बताया विभाग का चाइल्ड हेल्पलाइन का शंकर नगर कंट्रोल रूम जोड़ा जाएगा। 10 जून तक इस केन्द्र में स्थाई स्टॉफ तैनात कर दिया जाएगा।

एस पी  श्रीमती सिन्हा ने कहा कि  रेलवे स्टेशन और ट्रैन की भीतर होने वाले बाल शोषण और तस्करी की खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई करेंगे। इस हेल्प डेस्क से 1098, 181 के अलावा जीआरपी का हेल्पलाइन भी कनेक्ट रहेगा।  श्री ठाकुर ने बाल तस्करी केे तरीकों,  इसके पीडि़त और तस्कर की पहचान को विस्तार से बताया। बच्चों की तस्करी रोकने में कुली संघ, टेक्सी व ऑटो संघ, सफाई कर्मचारियों को  उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी।


अन्य पोस्ट