रायपुर

यूपीएससी प्रीलिम्स में 5951 अनुपस्थित, पहला पर्चा टफ रहा
25-May-2025 6:59 PM
यूपीएससी प्रीलिम्स में 5951 अनुपस्थित, पहला पर्चा टफ रहा

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 मई। रविवार को यूपीएससी 24 की प्रीलिम्स परीक्षा कड़ी सुरक्षा और कई पाबंदियों के बीच राजधानी के 28 केंद्रों में हुई । इस परीक्षा के लिए  10073 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सुबह की पहली पाली में उपस्थिति 59.2 फीसदी रही यानी 5951 ने ही परीक्षा दी। पहला पर्चा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि बहुत टफ पेपर रहा । इनके चेहरे पर मायूसी भी देखी जा सकती थी।

एग्जाम आब्जर्वर डॉ. प्रियंका शुक्ला, अपर कलेक्टर  नवीन कुमार ठाकुर सहायक कोऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर तथा कंट्रोल रूम प्रभारी  केदारनाथ  पटेल आदि ने केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। कुछेक केंद्रों में देर से पहुचने पर प्रवेश की अनुमति जैसे मुद्दों पर वाद विवाद की स्थिति रही। पूरी परीक्षा शांति पूर्वक निपट गई।

पहले पर्चे में कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय विषयों पर प्रश्न रहे। इनमें संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत ने जलवायु, और स्वास्थ्य विषयक घोषणा पत्र में भारत ने हस्ताक्षर किया या नहीं, सीमेंट बनाने के लिए क्लिंकर उत्पादन के दौरान चूना पत्थर चूना में बदलता है या नहीं, एशिया और प्रशांत क्षेत्र में प्रकृति समाधान वित्त हब किसने बनाया। यूएवी कथन का पूरा विवरण दीजिए, विद्युत वाहन बैटरियों में किस तत्व का उपयोग होता है।


अन्य पोस्ट