रायपुर

डाक जीवन बीमा योजना फंड में गड़बड़ी, निजी उपयोग की शिकायत
25-May-2025 6:59 PM
डाक जीवन बीमा योजना फंड में गड़बड़ी, निजी उपयोग की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 मई। डाक परिमंडल छत्तीसगढ़ में डाक जीवन बीमा योजना फंड में गड़बड़ी और इसके अफसरों के निजी उपयोग करने के मामले सामने आए है। इन मामलों की महानिदेशालय स्तर तक शिकायत की गई है।

पीएलआई-आरपीएलआई  का यह फंड  संभाग स्तर पर होता है लेकिन खर्च परिमंडल स्तर के  अफसरों के द्वारा किया जा रहा है। खासकर रायपुर डाक संभाग में यह राशि सर्वाधिक खर्च की गई । वहीं कुछ और संभाग से भी राशि ली जाती रही। पिछले 3  वित्तीय वर्ष में अफसरों ने करीबन 18 लाख  से अधिक खर्च निजी माने जाने वाले कामों में किए। अफसरों के अपने निजी उपयोग के लिए खर्च किए जा  चुके हैं।

इनमें  कंप्यूटर खरीदने , महंगे गिफ्ट देने  और एडवटाइजमेंट के लिए  खर्च शामिल हैं। नाम मात्र बिल बनाकर दूसरे कार्य में उपयोग करने के मामले आम  हैं। महानिदेशालय को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि इसकी बृहद स्तर पर जाँच की जाए तो फंड मिसयूज का बड़ा मामला सामने आएगा।


अन्य पोस्ट