रायपुर

प्लास्टिक निर्माता संघ और बार एसोसिएशन ने थौरानी को बधाई दे विभिन्न विषयों पर चर्चा की
25-May-2025 4:25 PM
प्लास्टिक निर्माता संघ और बार एसोसिएशन ने थौरानी को बधाई दे विभिन्न विषयों पर चर्चा की

रायपुर, 25 मई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के रायपुर कार्यालय में प्लास्टिक निर्माता संघ और बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने चेंबर अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी जी से मुलाकात की। इस दौरान सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष को नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

चेंबर अध्यक्ष ने सभी का आभार जताते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की शक्ति सभी व्यापारी साथीगण है, हमारा प्रयास है कि सभी को साथ लेकर आगे बढ़ते हुए चेंबर को और अधिक मजबूती प्रदान कर सकें जिससे चेंबर के सदस्यों की सभी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द हो तथा हम शासन और व्यापारियों के मध्य एक सेतु की तरह कार्य करते हुए सभी के हित में अधिक से अधिक कार्य कर सकें। श्री थौरानी के साथ कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया जी, उपाध्यक्ष शंकर बजाज जी, विकास आहूजा जी और दिलीप इसरानी जी साथ रहे।
 

साथ ही बार एसोसिएशन से अधिवक्ता महेश कुमार शर्मा जी, सीए चेतन तारवानी जी, अधिवक्ता दयाल राजपाल जी, कर सलाहकार अखिलेश अवधिया जी, संतोष दुबे जी, सीए दिनेश तारवानी जी, सीए रवि ग्वालानी जी, मनीष बजाज जी, अधिवक्ता पलाश सोनी जी, सतीश तावनिया जी तथा प्लास्टिक निर्माता संघ से संतोष जैन जी, विजय कुमार हेमानी जी, आशीष जी, लखन दस मलानी जी, प्रदीप जैन जी, रोहित टेकवानी जी, प्रणय खंडेलवाल जी, अजय पारख जी, लक्ष्मी प्रसाद जी, कैलाश किंजरानी जी, अनिल हेमानी जी, सुनील अंदानी जी, संतोष फागवानी जी, कृष्णा फागवानी जी, सुभाष जैन जी, संपत लाला जैन जी, अभिषेक जैन जी, जितेंद्र अग्रवाल जी, विनोद अग्रवाल जी, विपुल गोविंदनी जी, अजय टेकवानी जी, राजू चंदनानी, सुरेश सचदेव जी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट