रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मई। एक से लाखों का एडवांस लेकर दूसरे को मकान बेचने वाले पति पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ईदगाह भाठा आजाद चौक निवासी दिग्विजय सिंह (60) ने तीन वर्ष पूर्व गोंदवारा खमतराई में मकान खरीदने के.पदमा और से रमन्ना के साथ सौदा किया। था।इसके तहत 15-1-23 से 3-7-23 के बीच पति पत्नी ने वृद्ध से 15.30 लाख रूपए लिए। और उसके बाद मकान जमीन दूसरे को बेच दिया ।दिग्विजय ने इस धोखाधड़ी की कल शाम खमतराई थाने 420,34 के तहत अपराध दर्ज कराया।
सीए ने जीएसटी के 7 लाख डकारे
इधर जीएसटी मद के 7 लाख रूपए जमा न कर खर्च करने वाले सीए के खिलाफ 409 का अपराध दर्ज किया गया । आज़ाद चौक पुलिस के अनुसार संजय नगर टिकरापारा निवासी विभूति नारायण बैंसवाड़े (55) बढ़ई पारा स्थित गार्गी ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। जहां नितिन ठक्कर सीए के रूप ेंं कार्यरत है। इसे विभूति ने नवंबर 17 से मई 23 के बीच जीएसटी पटाने कुल 7 लाख रूपए दिए थे। नितिन ने यह रकम जमा न कर स्वयं खर्च करता रहा । विभाग से बीते 5 वर्ष के जीएसटी बकाए की? नोटिस मिलने पर खुलासा हुआ। विभूति ने कल रात आजाद चौक पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया ।
ओटीपी नंबर बताकर गवाए 5428 रूपए
राजभवन कर्मी से ओटीपी पूछकर अग्यात कॉलर ने पांच हजार से अधिक की ठगी की।
मिली जानकारी के अनुसार राजभवन के सम्वाय कैंप में पदस्थ कर्मी किशोर कुमार (48) इसका शिकार हुआ। किशोर के मुताबिक 15 अप्रैल से 4 मई के बीच अग्यात व्यक्ति ने 9560490432 से कॉल किया। उसने स्वयं को एचडीएफसी से कॉल करना बताया और किशोर का क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कराने भेजा गया ओटीपी नंबर बताने कहा। नंबर बताते ही उसने किशोर के अकाउंट से 5428 रूपए निकाल लिए। किशोर ने कल इसकी रिपोर्ट 318-4 के तहत दर्ज कराया ।