रायपुर

अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में 3-5 डिग्री गिरावट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मई। दक्षिण-पश्चिम मानसून मानसून के पूरी सक्रियता से आगे बढऩे की खबरों के बीच अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मध्यम से तीव्र गरज,वज्रपात के साथ बारिश होगी। अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में 3-5 डिग्री गिरावट की संभावना है।और अगले 4 दिन मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने के संकेत हैं ।
दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले दो दिनों में केरल पहुंचने की सम्भावना है ।प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन निम्न स्तर पर हो रहा है। प्रदेश में कल 24 मई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है। बस्तर संभाग के जिलों तथा इससे लगे दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने, जबकि बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।
25 मई को अनेक स्थानों पर वर्षा होने की सम्भावना है । 24 मई को एक निम्न दाब का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बनने की सम्भावना है ।