रायपुर

दो वर्ष तक संबंध बनाया फिर शादी से मुकरा, रेप का अपराध दर्ज
23-May-2025 9:03 PM
  दो वर्ष तक संबंध बनाया फिर शादी से मुकरा, रेप का अपराध दर्ज

रायपुर, 23 मई। शादी का वादा कर दो वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद मुकरने वाले के विरूध्द युवती ने रेप का अपराध दर्ज कराया । तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक मौलीपारा निवासी डिगेश्वर साहू (25)का परिचय दो वर्ष पहले पुरानी बस्ती निवासी युवती से हुआ था। दोनों में मेलजोल बढ़ा और एक दूसरे के और निकट हुए। युवती का भरोसा जीतने के बाद उसने शादी का वादा कर अप्रैल 23 से 8 मई 25 के बीच शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद वह शादी से मुकर गया। युवती ने कल रात तेलीबांधा थाने में बीएनएस की धारा 69 के तहत अपराध दर्ज कराया। अब युवक फरार है।


अन्य पोस्ट