रायपुर

29 समूहों की दीदियों को हरियर राजधानी बनाने विभिन्न लोकेशन्स की जिम्मेदारी
23-May-2025 8:56 PM
29 समूहों की दीदियों को हरियर राजधानी बनाने विभिन्न लोकेशन्स की जिम्मेदारी

रायपुर, 23 मई। शहर की 29 महिला स्वसहायता समूहों की स्वच्छता दीदियाँ राजधानी को हरीतिमायुक्त बनाने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने जा रही है। आज महापौर श्रीमती मीनल चौबे नेइन महिलाओं की उपस्थिति में प्रत्येक समूह की 3 स्वच्छता दीदियों को गार्डन कीट प्रदत्त किये. 3-3 महिलाएं प्रत्येक लोकेशन पर पौधरोपण हेतु पानी की उपलब्धता, सफाई, सुरक्षा हेतु फैंसिंग की व्यवस्था साइट पर देखेंगी, ताकि लगाए गए प्रत्येक पौधे वृक्ष में परिवर्तित होकर राजधानी शहर को हरियाली से युक्त हो। इस दौरान एमआईसी सदस्य  भोलाराम साहू,  खेम कुमार सेन उपायुक्त  जसदेव सिंह बाबरा, एनयूएलएम की प्रभारी अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही,  सिटी मिशन मैनेजर श्रीमती सुषमा मिश्रा, श्रीमती सरिता सिन्हा, सुश्री कोमल भल्ला भटनागर  उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट