रायपुर

हाइवा-ट्रक में टक्कर, एक ड्राइवर गंभीर
22-May-2025 10:48 PM
हाइवा-ट्रक में टक्कर, एक ड्राइवर गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। लोड अनलोड के अधिक ट्रिप करने के चक्कर में राजधानी में सारी रात  रेत गिट्टी भरे हाइवा,ट्रक  तेज रफ्तार से राजधानी के बीच से गुजरते है। ऐसी ही हाइवा ट्रक की टक्कर में एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया ।

आज सुबह डीडी नगर इलाके में   रेत परिवहन कर रही हाईवा और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में हाईवा का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईवा चालक केबिन में फंस गया। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग कर ड्राइवर को  बाहर निकाल इलाज के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रेत परिवहन करने वाले भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और ट्रैफिक नियंत्रण की मांग

की है।


अन्य पोस्ट