रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मई। राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे। अपराध एक के बाद एक नए तरह से अपराध कर रहे हैं । दो ऐसे ही अपराध दर्ज किए गए । पहली दरवाजा खुलवाकर लूटने और दूसरे में वाहन से कुचलने के प्रयास किया गया । सेंधमारी नहीं अब दरवाजा खुलवा चाकू टिका कर लूटने लगे चोर लुटेरे अब रात में बंद घरों में सेंधमारी ही नहीं , दरवाजा खुलवाकर लूटने लगे हैं। ऐसी ही एक घटना चार दिन पहले लक्ष्मी नगर मोवा इलाके में हुई।
समपर्ण अस्पताल के पास रहने वाले मिथिलेश दास और पद्म महरा 17 अप्रैल की रात घर में सो रहे थे । आधी रात करीब 2 बजे, अब्दुला, चिंकुआदित्य नाम के युवक पहुंचे। खटखटाकर दरवाजा खुलवाया। पहले दरवाजा खोलने वाले पद्म को चाकू टिकाकर धमकाया फिर उसके हाथ से घड़ी,उंगली से दो चांदी के छल्ले,उतरवाया।फिर मिथिलेस के हाथ से अंगूठी,मोबाइल 5000 रूपए नगद लूटकर फरार हो गए । मिथिलेश ने चार दिन बाद कल रात मोवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
टाटा मैजिक से कुचलने का प्रयास
किलेवाले दरगाह के पास टाटा मैजिक सवारी वाहन से युवकों को कुचलने की कोशिश की गई। मैजिक काफी तेज रफ्तार में थी। इसकी ठोकर से 3 युवक घायल हो गए। इनमें से एक की हालात गंभीर है। मामूली विवाद पर आरोपी विक्की पटेल ने वाहन से कुचलने का प्रयास कियी। पुरानीबस्ती पुलिस हरकत में आ गई है।