रायपुर

नया रायपुर में सीआरपीएफ के डीआईजी की इनोवा ने कार को ठोका, 2 बच्चे समेत 4 घायल
21-May-2025 10:35 PM
नया रायपुर में सीआरपीएफ के डीआईजी की इनोवा ने कार को ठोका, 2 बच्चे समेत 4 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मई। नया रायपुर में भीषण सडक़ हादसे की खबर है। यह घटना फायर बिल्डिंग के पास हुआ है। सीआरपीएफ के डीआईजी को लेने जा रहे इनोवा कार ने मारूती सवार तीन लोगों को घायल कर दिया। इनोवा में ड्राइवर और गनमैन सवार थे। यह सुरक्षा बल के पूल की गाड़ी थी। मंदिर हसौद पुलिस ने बताया कि यह हादसा सेक्टर 17 कायाबांधा इलाके में हुआ। इसमें इनोवा ने मारुति सेलेरियो कार को  जोरदार टक्कर मारी। कार नंबर सीजी 04 एनआर 7168 सवार 1 पुरुष 1 महिला और 2 बच्चे समेत कुल 4 लोग घायल होने की खबर है। यह परिवार मंत्रालय कर्मी का बताया गया है। इनोवा चालक ने साइड से  मारूती कार को ठोकर मारी इससे कार रोड से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी घायलों को पास के  बालको अस्पताल पहुंचाया गया। इनोवा कार नंबर सीजी 08 एयू 6100  डीआईजी सीआरपीएफ की बताई जा रही है। मंदिर हसौद पुलिस पड़ताल कर रही है।


अन्य पोस्ट