रायपुर

साइबर फ्राड की जांच के टिप्स दिए, बैंक के एक्सपर्ट ने
17-May-2025 7:30 PM
साइबर फ्राड की जांच के टिप्स दिए, बैंक के एक्सपर्ट ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मई। साइबर फ्रॉड की रोकथाम एवं विवेचना की पेचीदगी को लेकर पुलिस की रेंज स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। पुणे से आए एक निजी बैंक के साइबर एक्सपर्ट कमलेश वाल्डे, सुनील महाबलेश्वरकर व उनकी टीम ने विस्तृत जानकारी दी। इसमें रायपुर रेंज के  157 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के द्वारा माननीय पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज रायपुर तथा पुणे महाराष्ट्र से आये साइबर एक्सपर्ट श्री कमलेश वाल्डे, श्री सुनील महाबलेश्वरकर का रायपुर पुलिस की तरफ से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन किया गया। स्वागत के पश्चात् सर्वप्रथम एसएसपी डॉ0 लाल उमेद सिंह ने अपने वक्तव्य में साइबर फ्रॉड से पीडि़त एक  प्रार्थी का उदाहरण देते हुए पुलिस के द्वारा उसकी तत्काल मदद में  पुलिस भूमिका एवं उसकी आवश्यकता पर जोर दिया ।

तत्पश्चात् पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के द्वारा अपने वक्तव्य में आईजी अमरेश मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय अपराधों में साइबर फ्रॉड अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील है । यह अपराध ऐसा अपराध है जो किसी क्षेत्र में बंधा हुआ नहीं है, इसमें पीड़ित के द्वारा होने वाले फ्रॉड की पहचानकर सही समय पर कार्य किए जाने पर सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। 

तत्पश्चात् पुणे (महाराष्ट्र) से आई साइबर एक्सपर्ट टीम ने इंटरनेट बैंकिग फ्रॉड, कार्डस फ्रॉड, टाईप्स ऑफ लाईबिलिटी, साइबर फ्रॉड में उत्तरदायित्व तथा लोन के प्रकार एवं उनमें होने वाले फ्रॉड के संबंध जानकारी दी । इन विषयों पर अंतिम में प्रश्नोत्तर के माध्यम से विवेचना में होने वाले सहयोग तथा समस्या के संबंध में निराकरण किया गया। इसके पश्चात् साइबर रेंज रायपुर के द्वारा फेसबुक, अकाऊंट हैकिंग, म्यूल अकाऊंट विवेचना तथा फर्मों के माध्यम से होने वाले शेयर मार्केटिंग से होने वाले साइबर फ्रॉड की केस स्टडी के बारे में बताया ।   रेंज से आये समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को प्राप्त प्रशिक्षण को अपने-अपने जिले में जाकर अन्य को भी प्रशिक्षित करने कहागया। इस कार्यक्रम का संचालन नीलेश कुमार द्विवेदी, डीएसपी लाईन, ने किया ।


अन्य पोस्ट