रायपुर

रिलेशन में रहने पूर्व ब्वॉय फ्रेंड ने युवती की वीडियो वायरल कर आत्महत्या की धमकी दी
14-May-2025 7:46 PM
रिलेशन में रहने पूर्व ब्वॉय फ्रेंड ने युवती की वीडियो वायरल कर आत्महत्या की धमकी दी

तेलीबांधा थाना में दर्ज हुआ मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मई। तेलीबांधा पुलिस ने युवती को उसके पूर्व ब्वॉय रिलेशन में रहने पूर्व ब्वॉय फ्रेंड ने युवती की वीडियो वायरल कर आत्महत्या की धमकी दीके धमकाने के मामले में एफआई दर्ज किया है। स्कूल फ्रेंड युवक ने युवती को रिलेशन में रहने के दौरान की फोटो- वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परिवारजनों को वाटसअप पर फोटो भेज कर आत्महत्या करने की धमकी दी।

शिल्पा कौर ने इसकी रिपोर्ट कल तेलीबांधा थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह तेलीबांधा में रहती है। कुछ समय पहले उसका उसके स्कुल बेचमेट रहे अमनदीप टुटेजा के साथ रिलेशनशिप में थी। इस दौरान अमनदीप ने कई फोटो विडियो बनाये थे। अमनदीप को जुआ सट्टा एवं अन्य बुरी आदते  थी। इसकी जानकारी होने पर शिल्पा ने अमनदीप से  दूरी बनाने लगी। इससे नाराज होकर अमनदीप लगातार शिल्पी कौर को रिलेशन में रहने के लिए फोटो विडियो वायरल करने की धमकी देता रहा। परिवार रिश्तेदारों में फोटो वीडियो भेज कर आत्महत्या कर और गाली गलौज कर धमकी देता रहा। अमनदीप से परेशान होकर  शिल्पी कौर ने इसकी रिपोर्ट तेलीबांधा में दर्ज कराई है। पुलिस ने अमनदीप के खिलाफ 296, 351(2),351(4),79 बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया है।

उधर एक अन्य मामले में पुलिस ने महिला की फोटो-वीडियो वायरल करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। घटना 17 मार्च की है। लभाण्डी निवासी महिला का इंस्टाग्राम में किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ दोस्ती हुआ था। जिसके बाद दोनों में मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से चैट हुआ करता था। इस दौरान अज्ञात मोबादल 8668764939 के धारक ने महिला को इंस्टाग्राम के माध्यम से  एडिट कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महिला ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञाज आरोपी के खिलाफ आईटी 67 बी, 351-2 का अपराध दर्ज किया है। आईडी और फोन नम्बर के माध्यम से आरोपी की पतासाजी कर जा रही है।


अन्य पोस्ट