रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मई। राजधानी से लगे ग्राम भाठापारा बेलर के शिक्षक से शेयर ट्रेडिंग और निवेश के माध्यम से मुनाफ का झांसा देकर अज्ञात फोन धाकर ने 16 की ठगी कर दी। अज्ञात ने मैसेज के माध्यम से शिक्षक को झंासे मे लेकर फोन पे और बैंक खाता ट्रांजेक्शन के माध्यम से धोखाधड़ी किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 318-4, 3(5) का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक केशव राम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अभनपुर के ग्राम बेलर में रहता है। वे ग्राम परसुलीडीह शासकीय प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद हैं। दो माह पूर्व उसके मोबाइल नम्बर पर किसी अज्ञात नम्बर से मनी कंट्रोल एनालिसिस के नाम से एक एड़ आया था। जिसे ओपन करने पर श्री खान शुभ लाभ पररिवार से जोड़ दिया गया। फिर ग्रुप के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम मनोज जोशी मुख्य निवेश अधिकारी बताया। जिसके बाद उसने मैसेज के माध्यम से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने पर डबल मुनाफ की बात कही। केशव साहू उसकी बातों में आ गया और उसने उसके बताए गए लिंक के माध्यम से जुड़ गया। इसके बाद अन्य नम्बर से कस्टमर केयर अधिकारी शेअर खान ने ग्रुप के माध्यम से प्रतिदिन शेयर टे्रडिंग एंव आईपीओ की जानकारी देने लाभ का स्क्रिन शाट भेजा था। जिसपर भरोसा करके केशव साहू ने अपनी पत्नी के नाम से डिमेट अकांउट खुलवाकर बैंक खाता को एड किया। और उसमें पांच हजार रूपए जमा कराए गए। जिसके बाद आरोपी ने शेयर ऑप्सन खरीदने के लिए 50,000 जमा करने को कहा गया। जिसे केशव साहू ने उसके बताए खाता में जमा करा दिए फिर 11 मार्च को 25-25 जहार जमा कराए। इसके बाद केशव 1 लाख 5 हजार रूपए के ट्रेडिंग में उसे 32,000 रूपये का लाभ हुआ। इस पर कस्टमर केयर अधिकारी शेअर खान ने उसे ज्यादा मुनाफा कमाने के निए आईपीओ खरीदने की सलाह दी। जिस पर केशव साहू ने 15 मार्च को स्ह्वश्चद्गह्म् ढ्ढह्म्शठ्ठ स्नशह्वठ्ठस्रह्म्4 रुह्लस्र ढ्ढक्कह्र खरीदा जो 13,92,000 का निवेश था और मेरे डीमेट में 1,37,000 का फंड था, जिसके लिए अतिरिक्त रकम जमा करने को कहा गया। और फंड नहीं होने पर ऑनलाई लोन का ऑफर दिया। लोन के बाद उसे 11,98,800 रू0 का लाभ डीमेंट में दिखाने लगा। जिसे लोन कांटने की बात कहने पर अलग अकाउंट से लोन पटाने की बात कही गई। जिसके बाद प्रदीप परिवहन का आईपीओ दिया गया। जिसमें उका पोर्टफोलियो 34,85,159,69 का हो गया। जिसके बाद केशव ने लाभ की राशि में से लोन कांटने के लिए मैसेज करने के लिए कई बार वाट्सएप मैसेज के माध्यम से कहां लेकिन उन्होने बार बार खुद से फण्ड की व्यवस्था करने एंव आरटीजीएस जमा करने के कहा गया। इस प्रकार केशव साहू को लाभ का प्रलोभन देकर पैसों की मांग किया जाने लगा। ठगी होने के शक में केशव राम साहू ने इसकी पूछताछ क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर की तो पता चला कि स्द्धड्डह्म्द्ग द्मद्धड्डठ्ठ द्गस्रद्दद्ग नामक डीमेट खाता को फर्जी है। इस पर केशव प्रराम साहू ने धोखाधड़ी कि शिकायत अभनपुर थानामें दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी़ का अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।