रायपुर

मामूली बात पर विवाद, चाकू-डण्डे से हमला
08-May-2025 6:54 PM
मामूली बात पर विवाद, चाकू-डण्डे से हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 मई। शहर और उसके आसपास के थाना इलाकों में मरपीट की घटना सामने आई है। इसमें आमानाका इलाके में ढाबे में खाना खाने गए युवक से वहां के संचालक और कर्मियों ने मारपीट और गोबरानवापारा में पालतु पशु का डण्डे से मारने की बात को लेकर विवाद हो गया। वहीं सगाई कार्यक्रम के दौरान गांव के लडक़ों ने युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान हाथ मुक्का और डण्डे चाकू से हमला हुआ।

पुलिस के मुताबिक चंचल चौरसिया ने आमानाका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह टाटीबंध के पास रहता है। परसों रात में वह  हाईवे ढाबा में खाना खाने गया था। वहां दोनों ने खाना का आर्डर किया और वही ंबैठ गए। खाना ढाबा में खाना लाने में देरी होने पर चंचल चौरसिया ने आवाज लगाई पर वहां किसी ने नहीं सुना देर होने की वजह से चंचल अपने साथी के साथ वहां से जाने लगे तभी वहांपर ढाबा संचालक यश आ गया और कहां जा रहे हो। खाना का पैसा दो कह कर गाली गलौज करने लगा। इसे देख वहां अन्य कर्मी भी आ गए और विवाद करने लगे। इस बीच यश और कर्मियों ने गाली गलौज कर मारपीट की।

उधर गोबरा नवापारा के ग्राम उमरपोटी में खेत में घूम रहे मवेशी को डण्डे से मारने की बात को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। लक्ष्मण पटेल और उसके लडक़े ने सूरज पटेल के साथ मारपीट कर दी। इसकी शिकायत करने मनोज लक्ष्मण पटेल के घर गया था। जहां पर  बातचीत करने के दौरान लक्ष्मण पटेल एवं चितरांगन पटेल, भोजराज पटेल, शेखर पटेल ने गाली गलौज कर हाथ मुक्का और किसी चीज से सिर पर हमला कर चोट पहुंचाया। मुकेश ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई।

इधर, खरोरा के ग्राम अमेरी में सगाई कार्यक्रम के दौरान घर में आए मेहमानों के साथ गांव के लडक़ों ने जबरन मारपीट कर दी। रिखिराम निषाद ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई कि लीलाधर निषाद ,संतराम निषाद ,परमेश्वर  निषाद और अन्य उसके भतीजे की सगाई मे ग्राम कुम्हारी टैक गए थे।  शाम 7 बजे लीलाधर निषाद व अन्य लोग खाना खाने के लिए गली मे हाथ धोने के लिए गये उसी समय ग्राम कुम्हारी के मनीष निषाद एवं अन्य लोगों के साथ वाद विवाद हो गया। लीलाधर के साथ गाली गलौज कर किसी धारदार चीज से हमला कर दिया। इस हमले में लीलाधर को चोट आई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 296, 115-2, 351, 3-5 का अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट