रायपुर

रायपुर, 27 अप्रैल। पुरानी रंजिश पर रास्ता रोक और समाज के विवाह समारोह में आने पर आपत्ति करते हुए जान लेने की धमकी देकर मारपीट के मामले दर्ज किए गए ।
नेवरा तिल्दा पुलिस के मुताबिक कन्हैया विहार तिल्दा निवासी मिलेंद्र जैन (45) ने बीती रात प्रकाश मेघवानी और उसके 5 साथियों पर रिपोर्ट दर्ज कराया । शाम करीब 7 बजे मिलेंद्र अपनी कार से सिंधी पंचायत भवन के पास से जा रहा था । जहां प्रकाश व साथियों ने उसे रोक कर विवाद किया। गाली गलौज करते हुए मारपीट की और मिलेंद्र की कार में तोडफ़ोड़ की। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकाश व साथियों पर धारा 191-2,296,115-2,351&2,324-4,127-1के तहत अपराध दर्ज किया । खरोरा के अड़सेना में शनिवार को सेन समाज का विवाह कार्यक्रम चल रहा था । जहां पहुंचे संतोष साहू (40) को देख मनीष सेन ने आपत्ति की। इस पर दोनों में विवाद और मारपीट हुई। इधर तेलीबांधा निवासी पीडि़ता ने अपने पति राजेश लेखवानी,मधु सचदेव पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। अगस्त 22 में विवाह के बाद से राजेश, उसे मायके से पैसे लाने के नाम पर मानसिक शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर रहा था ?। कल मारपीट पर पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट की। आनंद विहार काठाडीह निवासी दीप्ति वर्मा ने पवन जैन के खिलाफ मुजगहन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पवन रात करीब 9 बजे दीप्ती के पति और देवर के साथ गाली गलौज मारपीट की ।
और अपनी कार को ओवर स्पीड चलाकर पति देवर की जान लेने की कोशिश की ।