रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अप्रैल। देशभर के 47 स्थानों पर आज, रोजगार मेला के माध्यम से लगभग 51 हजार से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए । इसी श्रृंखला में रायपुर के पं. दीन दयाल ऑडिटोरियम में भी केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू ने के भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त हुए 63 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
श्री साहू ने कहा कि भारत सरकार का रोजगार मेला प्रधानमंत्री जी की अत्यंत अभिनव पहल है । उन्होंने बताया कि यह 15 वां रोजगार मेला है। तोखन साहू ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके ईमानदार प्रयासों के कारण उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है और उन्होंने अपने माता-पिता के सपनों को पूरा किया है।
इसके पूर्व छत्तीसगढ़ की मुख्य आयकर आयुक्त, श्रीमती अपर्णा करण ने कहा कि आयकर विभाग के लिए इस प्रकार के रोजगार मेला का आयोजन का उत्तरदायित्व मिलना एक गौरव का अवसर है । उन्होंने कहा कि रोजगार मेला के जरिए अब तक 10 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के पहले अनेक रिक्तियां भारत सरकार के विभिन्न विभागों में थी जिन्हें भरने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया था । लेकिन वर्ष 2014 के पश्चात देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में प्रयास किया गया है और यह प्रयास तब तक जारी रहेगा जब तक कि अधिकांश विभागों की रिक्तियों पर भर्ती ना हो जाए । सभी नए अभ्यर्थियों का अभिनंदन करते हुए आशा व्यक्त की कि देश के विकास के लिए यह अभ्यर्थी अत्यंत महती भूमिका अदा करेंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में इस आयोजन में उपस्थितों ने पहलगाम में मारे गए यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।