रायपुर

ग्रेसफुल मीडिया ब्लैक लिस्ट
26-Apr-2025 9:59 PM
 ग्रेसफुल मीडिया ब्लैक लिस्ट

रायपुर, 26 अप्रैल। कांग्रेस की सभा के कार्यकाल में विग्यापनों के लिए ठेका प्राप्त मेसर्स ग्रेसफुल मीडिया इंडिया प्रा.लि. न्यू राजेन्द्र नगर  को निगम मे  अपात्र (ब्लैक लिस्ट) घोषित कर दिया है।  दिसंबर 23 को निगम के  प्रकाशित निविदा के अंतर्गत बी.ओ.टी. प्रणाली के तहत नगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों जैसे साक्षरता चौक, अनुपम गार्डन एवं तेलीबांधा चौक पर नवीन यूनिपोल संरचनाओं की स्थापना एवं उनके माध्यम से विज्ञापन के लिए ग्रेसफुल  को कार्यादेश 15 मार्च 2024 को दिया था। अनुबंध की तिथि 15 मार्च 2024  थी। निविदा शर्त के अनुसार नियत समय में 44,38,317  की राशि विज्ञापन शुल्क के रूप में निगम को जमा कराना था,  आज दिनांक तक राशि अप्राप्त है। 


अन्य पोस्ट