रायपुर

सक्रियता और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी -अरूण बागड़े
26-Apr-2025 9:56 PM
 सक्रियता और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी -अरूण बागड़े

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अप्रैल। शहर की निशुल्क शैक्षणिक और कोचिंग संस्था, युवा के एक आयोजन में   मोटिवेशनल स्पीकर  अरुण बागडे ने युवाओं को प्रेरित  करने वाले टिप्स दिए। इस कार्यक्रम में अरुण बागडे  ने सक्रिय रहने, आत्मविश्वास बढ़ाने, अंग्रेजी बोलने के डर को दूर करने, और पब्लिक स्पीकिंग में सुधार के गुर साझा किए।

 बागड़े का पूरा संबोधन  हमेशा सक्रिय रहें, अवसर स्वयं मिलेंगे,  सीखा हुआ लागू करना जरूरी,  मन में जो है, उसे करते जाएं, जैसा बनना चाहते हैं, वैसा सोचें और करें, बोलने के डर को दूर करने का तरीका  आत्मविश्वास बढ़ाने और पब्लिक स्पीकिंग में सुधार के तरीके जैसे बिंदुओं पर केंद्रित रहा।

कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दिलीप नामपल्लीवार के ऐसे   सप्ताहिक आयोजन को  युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक मंच बताया ।


अन्य पोस्ट