रायपुर

पहलगाम हमला, बीमा कर्मियों का प्रदर्शन, आनंदम सिटी में श्रद्धांजलि
24-Apr-2025 8:44 PM
पहलगाम हमला, बीमा कर्मियों का प्रदर्शन, आनंदम सिटी में श्रद्धांजलि

रायपुर, 24 अप्रैल। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बीमा अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सभा ली। तथा मृतकों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की द्य   क्लास वन एसोसियेशन के मंडल अध्यक्ष  धनंजय पांडे ने कहा कि यह हमला मानवता पर एक धब्बा है और हमारी एकता को तोडऩे के लिये रचा गया षडयंत्र है द्य  सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव धर्मराज महापात्र ने कहा  कि  इस घटना ने कश्मीर में स्थिति सामान्य होने के केंद्र सरकार के दावे की कलई खोल दी है। पहलगाम की घटना हम सबके लिए दर्दनाक है और इसने हमारी एकता के लिए कड़ी चुनौती तैयार की है।

घृणा और हिंसा से लाभ उठानेवाले लोग नफरत की फसल काटने में जुट गये है लेकिन कशमीर सहित देश की आम जनता की एकजुट आवाज हर तरह की हिंसा व नफरत की राजनीति के खिलाफ उठ रही है। सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के आव्हान पर आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सतना,शहडोल, बिलासपुर एवं जबलपुर मंडल के बीमा कार्यालयों के समक्ष भी प्रदर्शन व शोक

सभाएं हुई।


अन्य पोस्ट