रायपुर

स्कार्पियों और तूफान टैक्सी सवारों में मारपीट, तोडफ़ोड़
24-Apr-2025 2:56 PM
स्कार्पियों और तूफान टैक्सी सवारों  में मारपीट, तोडफ़ोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अप्रैल।
सडक़ पर जाते समय हुए विवाद पर स्कार्पियो और तूफान टैक्सी सवारों ने मारपीट कर तोडफ़ोड़ भी किया। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर खरोरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

यह मारपीट मंगलवार रात बेलदार सिवनी भाठापारा रोड पर हुई ।स्कार्पियो में बेहराडीह निवासी कमलेश्वर बांधे व साथी अजीत धृतलहरे व साथी सवार थे। जबकि तूफान टैक्सी में विजय वर्मा नरेंद्र वर्मा,प्रहलाद वर्मा सवार थे। बीच सडक़ पर इनके बीच ड्राइविंग को लेकर विवाद हुआ। इसमें हाथ मुक्के डंडे का इस्तेमाल हुआ। और दोनों गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ भी की गई। दोनों पक्षों ने आधी रात बाद खरोरा पुलिस में धारा 191-2,296,115-2,351-2 का अपराध दर्ज कराया।

 

 

इधर भाठागांव में जिलेट बार के सामने कल रात मारपीट हुई। सोनू साहू ने अपनी मजदूरी के पैसे लेनदेन पर  गिरीश वाजपेयी से गाली गलौज हाथ मुक्के से मारपीट की । कल रात  टिकरापारा के अयोध्या नगर निवासी तुलसी राम निषाद के घर घुसकर वैभव यादव भुवन और साथियों ने मारपीट की । इन लोगों ने अपनी बहन को परेशान करने की बात पर हाथ मुक्के और बाल्टी से हमला किया। तुलसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई ।  घर के पास पानी डालने के विवाद पर गुढिय़ारी के मच्छी तालाब पास रहने वाली रेखा अग्रवाल, शंकर सोनी अन्य ने नंदू कौर (40) के घर घुसकर मारपीट और मोटर सायकल में तोडफ़ोड़ की। कल रात हुई मारपीट की नंदू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उधर न्यू राजेन्द्र नगर के बजाज कालोनी सेक्टर 1 निवासी मोहित केशरवानी (27) ने घर के पास कचरा फेंकने कोो लेकर रिषभ शर्मा (23) के साथ मारपीट की । पारिवारिक विवाद सुलझाने महिला थाने में काउंसलिंग के दौरान विवाद पर पति पत्नी परिजनों में मारपीट हो गई। बुधवार दोपहर रचना देवांगन (23), डोगेंद्र देवांगन (26) के बीच पारिवारिक विवाद पर काउंसलिंग के दौरान दोनों परिवार आपस में भिड़ गए । इस पर दोनों ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई ।


अन्य पोस्ट