रायपुर

युवकों के नाम खाते खुलवाकर पांच माह में बड़ी रकम का लेनदेन
24-Apr-2025 2:55 PM
युवकों के नाम खाते खुलवाकर पांच माह  में बड़ी रकम का लेनदेन

रायपुर, 24 अप्रैल। अमलीडीह निवासी गौरांक वलथरे (19) ने अब्दुल नाम के व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक अब्दुल ने गौरांक वलथरे और उसके भाई विनय से आधार कार्ड और अन्य कागजात लेकर बैंक में एकाउंट खुलवाया। ये एकाउंट महाराष्ट्र बैंक में खुलवाए। और फिर खाते सिम कार्ड अपने पास रख लिया। इसके बाद 11 नवंबर 24 से 23 अप्रैल 25 तक इन खातों से बड़ी रकम का लेनदेन किया। इस पर बैंक से नोटिस आने पर गौरांक को इसकी जानकारी लगी। गौरांक ने बुधवार शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस धारा 318-4,3-5 का अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
 


अन्य पोस्ट