रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अप्रैल। नेशनल हेराल्ड केस में प्रेस वार्ता करने रायपुर।पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत के बयान कि टीवी चैनल में बैठने वाले एंकर जो बड़ी बड़ी बाते करते है उनकी सैलरी उन विज्ञापनों से आती है जो उनकी आवाज दबाने के लिये दिए जाते है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने उनके इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पत्रकार ,दिन रात मेहनत करते है, संघर्ष करते है,खबरों के लिए जूझते हैं आज 44 डिग्री में झुलसते हुए, आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कवर करने आए थे उनकी मेहनत की कमाई पर इस प्रकार का गंदा बयान सच में बहुत दुखी कर रहा है पूरे पत्रकार समुदाय को आपका यूं नीचा दिखाना माफी के काबिल नहीं।
वहीं सह प्रभारी दाऊ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि दीपक बैज जी आप बयान देते हैं कि छत्तीसगढ़ को उ.प. और बिहार के समान अपराधिक राज्य नहीं बनने देंगे। ऐसा कह कर आप न केवल शांत छत्तीसगढ़ का अपमान कर रहे हैं अपितु छत्तीसगढ़ में रहने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के निवासियों का भी अपमान कर रहे हैं।
रही बात छत्तीसगढ़ की दीपक बैंज जी यह जान लीजिए कि भूपेश की सरकार नहीं है जहां अपराध की फ्रेंचाइजी बटती थी यह विष्णु देव का सुशासन है जहां अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है कांग्रेस की छत्तीसगढ़ को अपराधिक गढ़ बनाने की मंशा यहां पूरी नहीं होने दी जाएगी