रायपुर

रायपुर, 23 अप्रैल। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने अपने जिला संगठन के नेताओं से वेतन. विसंगतियों और परामर्शदात्री समिति की बैठक के लिए जिला प्रशासन से चर्चा करने कहा है। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग ने वेतन विसंगति के संबंध में चंदन कुमार की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। वर्मा ने समिति की बैठक शीघ्र आयोजित करने मंत्रालय में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की है। फेडरेशन से सम्बद्ध किसी अधिकारी कर्मचारी संगठन से संबंधित किसी कैडर में वेतन विसंगति है, तो तथ्यात्मक जानकारी एवं समस्त दस्तावेजों के साथ शुक्रवार तक विभाग में आवेदन प्रस्तुत करें, ताकि बैठक में चर्चा हो सके। इसी तरह से फेडरेशन की पहल पर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों एवं जिला कलेक्टरों को परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं। जिला संयोजक संबंधित कलेक्टर को इस संदर्भ में पत्र प्रेषित कर बैठक आयोजित करने की पहल करें।