रायपुर

पहलगाम हमला राजधानी शोकाकुल, आक्रोशित भी
23-Apr-2025 7:05 PM
पहलगाम हमला राजधानी शोकाकुल, आक्रोशित भी

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ सलीम राज, विधायक राजेश मूणत, महापौर. मीनल चौबे मिरानिया हाउस समता कालोनी पहुंच शोकाकुल परिजनों से मिल ढांढस बंधाया।


दिनेश का शव रात तक आएगा, कल अंतिम संस्कार, परिजनों से मिल ढाढंस बंधा रहे नेता और शहरवासी, देवेन्द्र नगर प्लाइवुड कारोबार बंद रहा

वाट्सएप-फेसबुक पर भी जमकर हो रहा विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 अप्रैल। पहलगाम आतंकी हमले का देश के साथ राजधानी और पूरे प्रदेश में  विरोध हो रहा है। हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आक्रोश भरे मेसेज चल रहे है और लोग भीषण गर्मी की परवाह किए बिना अपने अपने तरीके से विरोध जता रहे हैं ।इस घटना में राजधानी के दिनेश मिरयानी की भी मृत्यु हुई है। वे अपनी शादी की वर्षगांठ मनाने परिवार के साथ गए हुए थे ।  शहर के नागरिक संगठन देवेंद्र नगर स्थित सरदार पटेल प्रतिमा स्थल पर पाक विरोधी प्रदर्शन किया।सभी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसी तरह से रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसायटी ने रात 9 बजे जयस्तंभ चौक में भी श्रध्दांजलि सभा कर आक्रोश जताएगा। सोसायटी ने शहरवासियों को भी आमंत्रित किया है।

आप पार्टी रायपुर जिला अध्यक्ष पुनारद ने आज संध्या 7 बजे अंबेडकर में चौक में  कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है। अधिक से अधिक संख्या में आमंत्रित किया है। संध्या 7 से 8 के बीच जय स्तंभ चौक में रायपुर मुस्लिम समाजनके द्वारा भी कैंडल मार्च में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। सर्व हिन्दू समाज श्रीनगर शिवानंद नगर के सदस्य शाम 6 बजे दुर्गा चौक में श्रद्धांजलि अर्पित तक आतंकियों का विरोध प्रदर्शन करेंगे।  इसी तरह से रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन शाम साढ़े 5 बजे अरिहंत कॉम्पलेक्स संजय गांधी चौक से गुरूनानक चौक तक मौन जुलूस निकाला जाएगा। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स शाम 7 बजे जयस्तंभ चौक में शोक सभा आयोजित किया है।


अन्य पोस्ट