रायपुर

इंटेलिजेंस फेल्युर-महंत, हिन्दुओं की हत्या पर शाह इस्तीफा दें-बघेल
23-Apr-2025 7:00 PM
 इंटेलिजेंस फेल्युर-महंत, हिन्दुओं की हत्या पर शाह इस्तीफा दें-बघेल

रायपुर, 23 अप्रैल। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पहलगाम हमले पर कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। साथ ही महंत ने इस घटना को केन्द्र सरकार का इंटेलिजेंस फेल्युर बताया है। उन्होंने बताया जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर सरकार निश्चिंत हो गई थी। सरकार की इसी लापरवाही से यह दुर्घटना घटी।  पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पहलगाम में हिन्दुओं की हत्या हुई है इसलिए केन्द्रीय मंत्री शाह इस्तीफा दें। पीसीसी डेलीगेट एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकार के द्वारा सुरक्षा में चुक का मामला बताते हुए कहा कि पहलगाम में 2000 पर्यटक उपस्थित थे वहां एक भी सुरक्षा कर्मी के जवान उपस्थित नहीं थे। इस आतंकी हमले के लिए सीधे तौर पर केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है और केंद्र की मोदी सरकार सीधे तौर पर सुरक्षा के चूक के लिए नैतिक जिम्मेदारी ले।


अन्य पोस्ट