रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अप्रैल। शेयर में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 4 माह में 32 लाख से अधिक ठग लिए। ऐश्वर्या अंपायर अवंति विहार लभांडी निवासी सत्येंद्र श्रीवास्तव (58) ने ठगे जाने के बाद कल तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।सत्येंद्र सिविल इंजीनियर है। बृज गोल्ड कैपिटल ग्लोबल मार्केट के संचालक और अन्य ने 20-12-24 से 11-4-25 के बीच यह धोखाधड़ी की। इन लोगों ने सत्येन्द्र से आनलाइन शेयर में निवेश कर ज्यादा लाभ कमाने का आफर दिया। इनके झांसे में आकर सत्येन्द्र ने उनके बताए खातों में 14 बार अलग अलग तिथियों में 3210460 रूपए डिपाजिट कराया। सायबर ठगों ने शुरुआती रकम लगवाकर 20 हजार रूपये मुनाफा खाते में भेजकर झांसे में लिया।और फिर 32 लाख रूपये वापस देने ठगों ने सत्येंद्र को 12 लाख रूपये कमीशन भेजने का झांसा दिया तब ठगी का खुलासा हुआ। सत्येन्द्र ने कल शाम धारा 318-4,3-5 के तहत ठगी दर्ज कराया ।
मैनेजर ने चार महीने में गबन किए 1.32 लाख
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अप्रैल। राजधानी में फिर एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कंपनी के मैनेजर ने अपने ही मालिक को लाख रुपए का चूना लगा दिया। आरोपी शिवम् दुबे ने ग्राम टेमरी माना स्थित वंदना बिजनेस सालूशन में इसी वर्ष अपने कार्यकाल के दौरान जनवरी से मार्च 25 के बीच व्यापारियों से कंपनी के नाम से रकम अपने खाता में लगभग 1.32256 जमा करा निजी उपयोग कर धोखाधड़ी की।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी संचालक मोहित चंचलानी ने इसकी रिपोर्ट कल शाम थाना में दर्ज कराई। एकता नगर टेमरी माना निवासी मोहित ने अपनी कम्पनी के कामकाज की देखरेख के लिए शिवम दुबे निवासी नई जमीन माना कैम्प, को मैनेजर नियुक्त किया था।जहां शिवम कम्पनी का व्यसायिक लेनदेन व देखरेख करता था । इसी बीच शिवम में पिछले चार महीनों में कंपनी के खाता में हेरफेर कर व्यापारियों से नगद और खाता कर माध्यम से कुल 1.23256 रूपये को लिए थे। लेकिन रूपए कंपनी में जमा न कर अपने निजी उपयोग में खर्च कर लिया। मोहित ने व्यापारियों को पैसे लेनदेन के लिए फोन लगाने पर पता चला कि शिवम के हाथ पूरा पैसा दे दिया है।
तब शक होने पर मोहित ने कंपनी जाकर व्यासायिक खाता का मिलान किया तो पत्ता चला कि व्यापारियों से शिवम दुबे ने अपने खाते में कुल 93,555 व नगद 38.701 कुल रकम 1,32,256 रूपए ले कर धोखाधड़ी की। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मैनेजर शिवम दुबे के खिलाफ 316 - 4 का अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।