रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अप्रैल। मंगलवार को 43.6 डिग्री सेल्सियस के साथ एक दशक का रिकॉर्ड तोडऩे के बाद पारा बुधवार को भी चढ़ा रहा। दोपहर ढाई बजे तक रायपुर का तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं अंबिकापुर में भी सूरज ने आज एक तरह से रिकार्ड ही बनाया। वह यह कि बीते कई वर्ष के दौरान अप्रैल के महीने में अंबिकापुर में कभी भी तापमान 40 पार नहीं हुआ है । ऐसी ही स्थिति पेंड्रारोड के लिए भी बताई गई है । ये दोनों इलाके जंगलों से भरे होने की वजह से यह तथ्य मौसम विग्यानियों को आश्चर्य में डाल रहे हैं । बुधवार दोपहर तक जगदलपुर में तापमान 37.8,रायपुर 42.6, बिलासपुर 43.2 डिग्री रहा।
मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों यानी दो दिन के लिए ग्रीष्म लहर का पूर्वानुमान जारी किया है। । इस दौरान राजधानी समेत 14जिलों में लू चलने के आसार हैं। इनमें जीपीएम, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़,सक्ती,कोरबा,चांपा- जांजगीर,बलौदाबाजार, दुर्ग, बालोद बेमेतरा राजनांदगांव और मोहला मानपुर भी शामिल हैं।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आज देर शाम तक बस्तर के एक दो हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। शेष प्रदेश में मौसम यथावत रहेगा। वैसे
एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिम बिहार के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम विहार से छत्तीसगढ़ होते हुए मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
प्रदेश में कल 24 अप्रैल को मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है, फिर भी बस्तर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं ।प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश के बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में ग्रीष्म लहर जैसे स्थिति बने रहने की संभावना है।