रायपुर

रायपुर, 23 अप्रैल। आदिम जाति विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम के ओएसडी धनंजय नेताम को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पी-एचडी) अवार्ड हुए हैं।
धनंजय नेताम समाजशास्त्र (सामाजिक विज्ञान संकाय) अंतर्गत बस्तर के मुरिया जनजाति का देशज ज्ञान एवं उपयोग: एक नृजातीय अध्ययन विषय पर अपना शोध प्रबंध प्रस्तुत किया है।
श्री नेताम ने यह शोध-प्रबंध शोध निर्देशक डॉ. निस्तर कुजूर प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र एवं समाजकार्य अध्ययनशाला पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में सम्पन्न किया है। मंत्री श्री नेताम ने श्री धनंजय नेताम के इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ ने भी बधाई दी है।
गौरतलब है कि डॉ. धनंजय नेताम छत्तीसगढ़ शासन में संयुक्त कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। वे छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ में सह-सचिव भी है। वर्तमान में वे आदिम जाति विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम के ओएसडी के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।