रायपुर

बिजली बचाने के लिए बैठक, और दिनभर जल रहे स्ट्रीट लाइट
22-Apr-2025 6:09 PM
बिजली बचाने के लिए बैठक, और दिनभर जल रहे स्ट्रीट लाइट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 अप्रैल। निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़ बिजली बचाने बैठक ले रहे तभी हमारे एक पाठक ने यह तस्वीर साझा किया। सर प्लस राज्य में दिन में भी स्ट्रीट लाइट जल रहे हैं।

जोन 2 अध्यक्षीय कक्ष  में नगर निगम जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के डोंगरे की उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली। राठौड़ ने कहा कि गर्मी के मौसम में स्ट्रीट लाईट टाइमर को मौसम अनुसार रिसेट करवाकर प्रतिदिन संध्या 6.30 बजे ऑन और सुबह 5 बजे ऑफ किए जाएं। इससे प्रतिदिन डेढ़ घण्टे की विद्युत खपत बचेगी।सभापति ने सभी मुख्य मार्गो की नालियों और सभी बड़े नालों की सफाई व्यवहारिक आवश्यकतानुसार पोकलेन मशीन अथवा जेसीबी मशीन अथवा मेन्युअल सफाई अभियान चलाकर करवाने, नालों और नालियों को कब्जामुक्त करवाने, पेयजल संकट से ग्रस्त वार्ड क्षेत्रों और जहां केवल बोर पर निर्भरता है, ऐसे वार्डो के स्थानों में अनिवार्य रूप से गर्मी में पेयजल टैंकरों से सुगम जलआपूर्ति प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट