रायपुर

ग्राम जोता में चला बुलडोजर, अवैध प्लॉटिंग पर लगाई रोक
22-Apr-2025 6:05 PM
 ग्राम जोता में चला बुलडोजर, अवैध प्लॉटिंग पर लगाई रोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 अप्रैल। सुशासन तिहार के अंतर्गत जिला प्रशासन को  ब्लॉक तिल्दा के ग्राम गोता में अवैध प्लॉटिंग, काले धुंए से प्रदूषण, शासकीय जमीन पर कब्जा और मेन रोड पर ब्रेकर होने की शिकायत प्राप्त हुई थी । ग्रामवासी लंबे समय इन समस्याओं से ग्रसित थे और शिकायत कर रहे थे। आवेदन में उन्होंने बताया कि ग्राम जोता में अवैध प्लाटिंग कर राजस्व का नुकसान किया जा रहा है। इस आवेदन पर  नायब तहसीलदार  विपिन पटेल सहित राजस्व अमले ने बुलडोजर अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलवाकर रोक लगवाई। तहसीलदार श पटेल ने बताया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए आज अवैध प्लॉटिंग को रोका गया। ग्रामवासियों ने इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट