रायपुर

सिलेण्डरों का अवैध कारोबारी गिरफ्तार, 209 जब्त
21-Apr-2025 6:26 PM
 सिलेण्डरों का अवैध कारोबारी गिरफ्तार, 209 जब्त

रायपुर, 21 अप्रैल। गैस सिलेण्डरों का अवैध रूप से भण्डारण करने वाले धर्मेन्द्र सोनी गिरफ्तार किया गया है। खमतराई के गोर्वधन नगर स्थित एक प्लाट सहित चार पहिया वाहन में अवैध रूप से कमर्शियल गैस सिलेण्डरों का भण्डारण कर रखा था।

उसके कब्जे से पूर्ति गैस, सी जी गैस, इण्डेन गैस, भारत गैस, एच पी गैस, गो गैस एवं ब्लू गैस कंपनियों के कुल 209 नग कमर्शियल गैस सिलेण्डर जब्त किए गए हैं । एक  छोटा हाथी वाहन सी जी 04 एम वाय 6534 को भी  जब्त किया गया है।* इनकी कुल कीमत  7,50,000/- रूपए है। धर्मेंद्र के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 367/25 धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का अपराध दर्ज किया गया है ।


अन्य पोस्ट