रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 अप्रैल। पुरानी बस्ती ने 4 वर्ष पूर्व हीरा चोरी कर फरार हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है। धारा 380, 34 के तहत गिरफ्तार संजीव सोनी 50 व निवासी मकान नंबर 303 तृतीय तल ओसवाल किरण अपार्टमेंट मीरा भाइंदर रोड पुराना पेट्रोल पंप के सामने मीरा रोड ईस्ट थाना नवघर भइंदर ठाणे, भूपत भाई प्रजापति 51 वर्ष निवासी देवी कृपा सोसायटी मकान नंबर 74 डभोली रोड सूरत थाना सिंगन पोर जिला सूरत गुजरात शामिल हैं। इनसे 60 बिना तराशे हीरे वजन 123.43 कैरेट, 248 छोटा बड़ा बिना तलाशा हुआ हीरा वजन 139.69 कैरेट कीमती 15 लाख रुपए जब्त किए गए। इससे पहले 13 जनवरी 21 को पुरानी बस्ती ने भूपत के बेटे चिराग से जप्त किया था। 8 जनवरी 21 को दीपक कुमार सोनी 46 निवासी ढेबर सिटी रोड अवधपुरी भाटागांव में थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह 20-25 वर्ष से हीरा एवं राशि रत्न खरीदी बिक्री का व्यापार कर रहा है। इसकी जान पहचान सूरत के हीरा, राशि रत्न खरीदी बिक्री करने वाले भूपत भाई, बलवंत व मुंबई निवासी संजीव सोनी से हुई जिनसे 15 वर्षों से लेनदेन होता था। 07 जनवरी 21 के प्रात: 9:30 बजे भूपत भाई कादरा एवं बलवंत इसके घर भाटागांव हीरा खरीदने आए थे। इस दौरान संजीव सोनी आया और व्यापार के संबंध में पुराने लेनदेन की बात को लेकर विवाद करने लगा विवाद करते-करते घर के दूसरे कमरे में चले गए वापस आने पर देखा तो भूपत भाई जी एवं बलवंत घर के हाल में नहीं थे। संजीव सोनी भी चला गया यह देखा की बिक्री करने के रखा 700 कैरेट हीरा 50 सेट से 90 सेट एवं 332.40 कैरेट हीरा अलग-अलग साइज कुल वजनी 1032.40 कैरेट कुल कीमती करीबन 10 लाख रुपए नहीं था।
जिसे भूपत भाई जी, बलवंत एवं मुंबई निवासी संजय सोनी तीनों मिलकर चोरी कर ले गए। इस रिपोर्ट पर पुरानी बस्ती पुलिस धारा 380,34 दर्ज कर पड़ताल कर रही थी। आरोपियों का कॉल डिटेल व लोकेशन मिलने पर भेजी गई टीम संजय सोनी को महाराष्ट्र व भूपत भाई को गुजरात से पकड़ लाया। और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।