रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 अप्रैल। कांग्रेस आज एक बार फिर सीएम विष्णु देव साय को हाउस में घेरने जा रही है। इस प्रदर्शन को लेकर दोनों दलों के दिग्गज नेताओं ने तीखे बयानी हमले किए हैं।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन उपक्रम है। कांग्रेस को जिंदा रहना है, जिंदा दिखना है इसलिए यह प्रदर्शन किया जा रहा । अजय ने कहा कि कांग्रेस में आज कोई बड़ा नेता नहीं है। कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान पर चंद्राकर ने कहा कि पहले तो कांग्रेस यह बताए कि उसने कितनी बार संविधान संशोधन किया है। अंबेडकर के प्रति कांग्रेस में प्रेम भावना कैसे जगी। कांग्रेस की दृष्टि में यह परिवर्तन कैसे हुआ। अजय ने कहा कि पेपर में छपवा लेने से नहीं होता 43डिग्री में निकलकर दिखाएं।
मेरी सहानुभूति कांग्रेस की कोशिशों के साथ है। विपक्ष की भूमिका निभाते रहें। उन्होंने प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की गैरहाजिऱी पर भी सवाल उठाया और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भुवनेश्वर दौरे का जि़क्र करते हुए कहा, जिन्हें आप बड़े नेता मानते हैं, वो हैं ही नहीं। परिवारवादी पार्टियों में मुखिया ही नेता होते हैं, जननेता कोई नहीं। संविधान बचाओ अभियान पर चंद्राकर ने कांग्रेस से पूछा, अपने कार्यकाल में कितनी बार संविधान में संशोधन किया? आपातकाल किसने लगाया? मानव अधिकारों को सस्पेंड किसने किया? अंबेडकर जी के प्रति अचानक उमड़ा प्रेम क्यों? इसी मुद्दे पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कांग्रेस की स्थिति गिरती जा रही है। उसकी स्थिति ढाक के तीन पात जैसी हो गई है। नेताम ने कहा कांग्रेस प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं को आगे करती है, और नेता हट जाते हैं।
इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अजय पर तीखा हमला किया । उन्होंने कहा कि अजय दूध में पड़ी मक्खी की तरह दरकिनार कर दिए गए हैं। उन्हे पहले आसपास ध्यान से देखना चाहिए। फिर कांग्रेस और नेताओं पर बात करनी चाहिए। बघेल ने कहा कि अजय ,मंत्रिमंडल विस्तार की आस लगाए बैठे हैं और को पार्टी ने दरकिनार, साइड लाइन कर दिया है । कांग्रेस जनहित में प्रदर्शन कर रही है। आज प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है। सरकार खुद मान रही, उनके कंट्रोल में कुछ नहीं रह गया है।
राज्यपाल कुंडली मार बैठे हैं
विधेयकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और उस पर उपराष्ट्रपति के बयान पर बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उपराष्ट्रपति को तकलीफ क्यों हो रही। इस आदेश से लोस,रास और विस की गरिमा बढ़ी है। और आदेश के बाद भी राज्यपाल ने कई बिल रेक रखे हैं। छत्तीसगढ़ में भी राज्यपाल कई बिलों पर कुंडली मारकर बैठे हैं ।