रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अप्रैल। रायगढ़ जिले में इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना एक शख्स द्वारा नवविवाहिता को बदनाम करने का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला के भाई की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थानांतर्गत युवती का विवाह 6 अप्रैल को हुआ था। वहीं शादी के बाद युवती के पति को इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा फेक आईडी बना कर फोटो भेजी गई, जिसमें वह एवं नवब्याहता है। फोटो भेज कर उसने अपने साथ पूर्व में विवाह होना लिखा था।
इसकी जानकारी जब मायके पक्ष वालों को हुई तो उसके भाई ने सायबर सेल में मामले की जांच व आईडी किसने बनाई है इसकी जांच के लिए आवेदन दिया था।
सायबर सेल से जांच के बाद बताया गया कि उक्त आईडी जिस मोबाइल नंबर से चलाई जा रही है वह ग्राम जतरी के युवराज सिंह सोनवानी के नाम से है। इस पर युवक ने पुसौर थाने में युवराज सिंह सोनवानी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 336 (4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।