रायपुर

ऑटो एक्सपो में बुकिंग के तीन लाख लेकर शोरूम में जमा नहीं किया, सेल्समैन फरार
20-Apr-2025 2:36 PM
ऑटो एक्सपो में बुकिंग के तीन लाख लेकर  शोरूम में जमा नहीं किया, सेल्समैन फरार

आमानाका पुलिस ने धारा 318-4 का अपराध दर्ज किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। 
बुकिंग के लाखों रूपए लेकर  दो माह बाद भी कार की डिलीवरी न देकर धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कांदुल अर्जुंदा बालोद निवासी लीलाधर साहू (58) के साथ मारुति शो रूम के सेल्समेन अब्दुल सफदर सिद्दीकी ने यह धोखाधड़ी की। पुलिस के अनुसार लीलाधर ने एचडीएन मारूति मोटर्स टाटीबंध रायपुर के द्वारा आटो एक्सपो ऑफर के तहत आरटीओ मे 50 प्रतिशत छूट के तहत 05 लाख रूपये में अल्टो के-10 वीएक्स  सिल्वर कलर की कार बुकिंग किया।  बुकिंग की राशि 11000/- रूपये नगद दिया  था। तथा  04 फरवरी को शो रूम मे जाकर वहां कार्यरत सेल्समेन अब्दुल सफदर सिद्धकी से मिला। और कार खरीदी के सबंध मे 5,00,000/- रूपये नगदी कैश अब्दुल सफदर को दिया। अब्दुल सफदर ने  1,85,000/- रूपये को एचडीएन मोटर्स मे जमा कर उसकी रसीद दिया। और  बताया कि बाकी राशि को चेक या युपीआई पेमेंट के द्वारा ही दिया जा सकता है। लीला के पास नगदी रकम 3,04,000/- रूपये था। जिसे अब्दुल सफदर सिद्धकी ने लीला को  विश्वास दिलाकर  लिया  कि नगदी रकम 3,04,000/- रूपये को जमा कर दूंगा और । रसीद के पीछे मे3,04,000/- रूपये लिखकर अपना हस्ताक्षर कर  पावती दिया।   07 फरवरी 25 को जब कार लेने शो रूम मे आयेंगे तो पक्की रसीद देने की भी बात कही।  ऐसा विश्वास दिलाकर अब्दुल सफदर सिद्धकी ने रकम ले ली।  लीलाधर जब  कार लेने 7 फरवरी को एचडीएन मोटर्स गया और अब्दुल सफदर सिद्धकी  नही मिला। तो एचडीएन मोटर्स के जनरल मैनेजर  जय तिवारी से मिला और उनको सारी बाते बताई तब जनरल मैनेजर  जय तिवारी ने 5 लाख रूपये जमा करने के सबंध मे रिकार्ड पता किये तो पता चला कि एचडीएन मोटर्स मे लिलाधर प्रसाद साहू के तरफ से केवल 1,86,000/- रूपये ही जमा हुये है । बाकी शेष राशि अब्दुल सफदर सिद्धकी ने जमा नहीं किया । और वह  06 फरवरी से शो रूम मे काम करने नहीं आ रहा है। तब अब्दुल सफदर से मोबाईल पर सम्पर्क किया गया जो बंद था । उसने 3,04,000/- रूपये जमा न कर  धोखाधडी किया गया है । बाद मे मुझे शो रूम से पता चला कि अब्दुल सफदर सिद्धकी बिलासपुर का रहने वाला है ।
 


अन्य पोस्ट