रायपुर

अवैध घरेलू गैस रिफिलिंग रैकेट पकड़ाया, दो गिरफ्तार
20-Apr-2025 2:35 PM
अवैध घरेलू गैस रिफिलिंग रैकेट पकड़ाया, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। 
अवैध घरेलू गैस रिफिलिंग रैकेट सामने आया है। रायपुर के कांदुल में अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग रैकेट पकड़ा गया है।पुलिस ने  नीरज धनकर और दयालु साहू को गिरफ्तार किया है। इनसे 12 गैस सिलेंडर, रिफिलिंग उपकरण और 15,300 रुपये नकद जब्त  किया गया है। 

मुखबिर की सूचना पर मुजगहन पुलिस ने  छापेमारी की । इनसे एचपी और इंडेन के 9 घरेलू, 3 कमर्शियल सिलेंडर ,मोटरसाइकिल, एक्टिवा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 55 नोजल कैप भी जब्त किया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये लोग  एलपीजी और कमर्शियल सिलेंडर से  थोड़ा थोड़ा गैस निकाल कर दूसरे सिलेंडर में भरकर बेचते हैं।

इस पूरे मामले में धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे घरेलू सिलेंडरों की गैस को कमर्शियल सिलेंडरों में भरकर 600-700 रुपये प्रति सिलेंडर का मुनाफा कमा रहे थे।
 


अन्य पोस्ट