रायपुर

विमानन इंजीनियर के बंद मकान में चोरी की कोशिश, घर घुसे पुराने गार्ड के फुटेज मिले
20-Apr-2025 2:34 PM
विमानन इंजीनियर के बंद मकान में चोरी की  कोशिश, घर घुसे पुराने गार्ड के फुटेज मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ विमानन विभाग में सीनियर इंजीनियर रहे गौरीशंकर गोदारा के बंद मकान में सेंधमारी की कोशिश की गई । इसमें क्या कुछ चोरी किया गया इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन सोसायटी की सुरक्षा में अनुबंधित एजेंसी ने भी कोई पड़ताल नहीं की है। 

गौरीशंकर बैरन बाजार स्थित आरएस पार्क के फ्लैट बी-15 में रहते हैं।  फ्लैट कई महीनों से बंद है। और पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की जद में है। सभी कैमरे गौरीशंकर ने अपने मोबाइल पर एक्सेस कर रखा है और निगरानी करते हैं। घर की रोजाना सफाई के लिए उन्होंने एक महिला कर्मचारी को रखा है। 11-12 अप्रैल को तडक़े 5.30 बजे सेंधमारी की कोशिश की गई। इन दोनों दिन काम वाली बाई छुट्टी पर थी। और चाबी गार्ड  के पास छोड़ी थी। उसी दौरान सोसाइटी का पुराना गार्ड  फ्लैट की चाबी से खोल कर तलाशी लेते देखा गया। गोदारा को आशंका है कि वह  चोरी की नियत से घुसा था। और उसके बाद से गार्ड का फोन नंबर बंद अमान्य बता रहा है। 

दोनों दिन  गार्ड, गार्ड रूम से चाबी लेकर सुबह 5:36/5:39 के लगभग फ्लैट खोलता है फ्लैट में इधर उधर घूम कर तलाशी लेते नजर आ रहा है। इस पर गोदारा ने एजेंसी के इंचार्ज शैलेंद्र मिश्रा से संपर्क किया तो उसने कहा कि मकान और चाबी की कोई जिम्मेदारी नहीं है चाबी गार्ड के पास नहीं छोडऩी चाहिए।
 


अन्य पोस्ट