रायपुर
ई रिक्शा सवार व्यापारी के 2 लाख रुपए पार
20-Apr-2025 2:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। तिल्दा के व्यापारी के 2 लाख रुपए ई रिक्शा से चोरी हो गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल कर कर ही है।
पुलिस के मुताबिक तिल्दा नेवरा निवासी मुकेश भोजवानी किराना दुकान चलाता है। शनिवार को खरीदारी के लिए ट्रेन से रायपुर आया था।। उसने अपने बैग में 2 लाख 74 हजार कैश रखे हुए थे। ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन से ई रिक्शा से एमजी रोड पहुंचा। इस दौरान मंजू ममता होटल के सामने रिक्शा से उतरकर होलसेल दुकान के भीतर गया। वहां पहुंचकर जब उसने बैग को देखा। तो उसमें 500-500 रुपए के 4 बंडल गायब थे। मुकेश ने पुलिस को बताया कि ई-रिक्शा में उसके साथ एक आदमी और दो महिला सवार थे। उसे शक है कि बैग से महिलाओं ने रुपए चोरी कर लिए होंगे। मौदहापारा पुलिस स्टेशन से एम जी रोड तक लगे सीसीटीवा कैमरे की मदद से जांच जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे